रोहतक:जिले में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. पानीपत से मायके आई एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठग ने बैंक कर्मी बनकर तमाम डिटेल हासिल कर अकाउंट से 47 हजार रुपये निकाल लिए. सिविल लाइन पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज (Rohtak Cyber fraud) कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के आजाद नगर की सरिता रोहतक के सुभाष नगर में अपने मायके आई हुई थी. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी संदीप बताया और बैंक अकाउंट की तमाम डिटेल हासिल कर ली. सरिता भी उसके झांसे में आ गई और पानीपत के पंजाब नेशनल बैंक स्थित अकाउंट की सारी जानकारी उसे दे दी. इसके बाद सरिता के अकाउंट से 47 हजार रुपये निकाल (fraud with woman in Rohtak) लिए. इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.