हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Cyber Crime in Rohtak: पानीपत से मायके आई महिला साइबर ठगी का शिकार - Rohtak Cyber fraud

रोहतक में साइबर ठगी (Cyber Crime in Rohtak) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पानीपत से अपने मायके आई महिला के साथ 47 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

fraud with woman in Rohtak
रोहतक में साइबर ठगी

By

Published : Feb 18, 2022, 12:28 PM IST

रोहतक:जिले में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. पानीपत से मायके आई एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठग ने बैंक कर्मी बनकर तमाम डिटेल हासिल कर अकाउंट से 47 हजार रुपये निकाल लिए. सिविल लाइन पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज (Rohtak Cyber fraud) कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के आजाद नगर की सरिता रोहतक के सुभाष नगर में अपने मायके आई हुई थी. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी संदीप बताया और बैंक अकाउंट की तमाम डिटेल हासिल कर ली. सरिता भी उसके झांसे में आ गई और पानीपत के पंजाब नेशनल बैंक स्थित अकाउंट की सारी जानकारी उसे दे दी. इसके बाद सरिता के अकाउंट से 47 हजार रुपये निकाल (fraud with woman in Rohtak) लिए. इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी उदय सिंह मीना ने एक बार फिर आमजन को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं. शिकायत दर्ज होने के बाद ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच के बारे में समय-समय पर सूचित किया जाएगा. एसपी ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल नंबर 1930 पर भी शिकायत की जा सकती है. नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल नंबर 155260 को बदलकर 1930 किया गया है.

ये भी पढ़ें: रोहतक में देसी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details