रोहतक:अपनी मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से पीजीआई में नॉन टीचिंग स्टाफ हड़ताल पर है. जिसके बाद भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि पीजीआइएमएस में शुक्रवार दोपहर नॉन टीचिग एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने विजय पार्क में गेट मीटिग कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद वीसी आवास का घेराव किया गया. घेराव के लिए पहुंचे यूनियन नेताओं को वीसी ने बुलाकर बातचीत की, जहां पर उनकी सातों मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया.
नॉन टीचिग एसोसिएशन ने पीजीआइएमएस कुलपति को 15 दिन पहले अपनी सात मांगों से संबंधित एक ज्ञापन दिया था. उनकी मांगों पूरी न होने पर 28 अप्रैल को एसोसिएशन की ओर से 30 अप्रैल को विजय पार्क में गेट मीटिग के लिए आह्वान किया गया था.
शुक्रवार को दोपहर एक बजे गेट मीटिग में बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचे. मीटिग में फैसला लिया गया कि कुलपति कार्यालय का घेराव कर उनका मांगों के बारे जवाब मांगा जाएगा. फैसले के बाद एसोसिएशन के सदस्य प्रदर्शन करते हुए कुलपति कार्यालय की ओर चले तो पता लगा कि कुलपति आवास पर हैं.