हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक की बेटी का भारतीय वायु सेना में हुआ चयन, यू-ट्यूब पर वीडियो देख करती थी पढ़ाई

रोहतक के कन्हेली गांव की नीरजा का चयन भारतीय वायु सेना में मौसम विज्ञान (Meteorology) ब्रांच में बतौर कमीशंड ऑफिसर के पद पर हुआ है. बेटी के वायु सेना में चयनित होने के बाद घर में खुशी का माहौल है.

Neerja of Rohtak selected in Indian Air Force
रोहतक की नीरजा का भारतीय वायु सेना में बतौर अधिकारी चयन

By

Published : Aug 6, 2020, 6:41 PM IST

रोहतक: जिले के कन्हेली गांव की बेटी नीरजा का चयन भारतीय वायु सेना में मौसम विज्ञान के (Meteorology) ब्रांच में बतौर कमीशंड ऑफिसर के पद पर हुआ है. नीरजा अपने परिवार के साथ इस समय रामगोपाल कॉलोनी में रहती हैं. नीरजा का प्रशिक्षण 17 अगस्त से हैदराबाद स्थित भारतीय वायुसेना एकेडमी में होगा.

नीरजा ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उसने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इसके लिए उसने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया. उसने बताया कि वो प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ती थी. गाइडेंस के लिए यू-ट्यूब पर एक्सपर्ट्स की वीडियो देखती थी. जिसके चलते आज वो वायु सेना में सैन्य अधिकारी चुनी गई हैं.

रोहतक की नीरजा का भारतीय वायु सेना में बतौर अधिकारी चयन

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बुधवार को 169 नए केस सामने आए, 119 स्वस्थ हुए, 2 की मौत

नीरजा के मामा कर्मवीर ने बताया कि नीरजा के पिता विजेंदर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद मां सुनीता ने उसका पाला है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही भांजी पढ़ाई में अच्छी थी. उन्होंने बताया कि नीरजा ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. जिसके बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से बीएससी, एमएससी की पढ़ाई की और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी थी. जिसके चलते आज उसने ये मुकाम हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details