हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, मंडी में रखी सरसों भीगी - फसल गीली हुई रोहतक

रोहतक में अचानक हुई बारिश ने अन्नदाता की मेहनत पानी फेर दिया है. प्रशासन की लापरवाही से सांपला अनाज मंडी में खुली पड़ी किसानों की फसल भीगीगई.

rain in rohtak
मंडी में रखी फसल भीगी

By

Published : Apr 19, 2020, 8:55 PM IST

रोहतक: जिले के कई क्षेत्रों में अचानक आई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ दी है. बारिश से मंडी रखी सरसों की फसल भीग गई. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से किसान काफी दुखी है. पहले ही पछेती फसल बोने की वजह से ज्यादा अच्छी गेहूं की फसल नहीं है और अब इस बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.

बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

शनिवार को रोहतक क्षेत्र के कई गांव में अचानक बारिश हुई. जिसकी वजह से रोहतक जिले की सांपला अनाज मंडी में रखी सरसों की फसल पूरी तरीके से भीग गई. जिसकी वजह से नुकसान भी हुआ है. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को लेकर किसान काफी दुखी है.

किसानों का कहना है कि जो फसल कट चुकी है. इस बरसात की वजह से उनकी बालियां काली होने का अंदेशा है तथा अब वो 2 दिन फसल की कटाई भी नहीं करवा पाएंगे. किसानों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर और कंबाइन मशीनें भी नहीं मिल पा रही हैं. जिसकी वजह से पैदावार कम होने का भी खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details