रोहतक: जिले चुलियाना गांव में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला रोहतक जिले के चुलियाना गांव का है. जहां पर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया और रामचंद्र नामक व्यक्ति की लाठियों और तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस एफएसएल टीम और प्रशिक्षु आईपीएस आशीष अग्रवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. मृतक के परिजनों ने पुलिस लापरवाही का आरोप लगाया है.
क्या है मामला ?
मामला सुबह का है, जब दो गुटों में 100 गज के प्लॉट को लेकर के खूनी संघर्ष हो गया और संघर्ष इतना बढ़ा कि 6 लोग घायल हो गए और रामचंद्र नामक व्यक्ति पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया.