हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खुशखबरीः 15-16 जुलाई को रोहतक में लगेगा रोजगार मेला, 200 कंपनियां होंगी शामिल - बेरोजगार युवा

हरियाणा सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रही है. इसके लिए 15 और 16 जुलाई को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैंपस में एक नौकरी मेला लगाया जा रहा है.

रोजगार मेला

By

Published : Jul 14, 2019, 9:33 PM IST

रोहतकः 15 जुलाई को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैंपस में हरियाणा सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को होने वाले रोजगार मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर होंगे.

रोहतक में रोजगार मेले की जानकारी देते उपायुक्त

200 कंपनियां ले रही हैं हिस्सा
रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रांगण में हरियाणा सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश की 200 कंपनियां भाग ले रही हैं और नौकरी पाने वालों में अब तक 13 हजार 7 सौ युवक और युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके मेल पर आमंत्रण पहुंच चुका है.

अपने दस्तावेज ले जाना ना भूलें
उपायुक्त ने बताया कि जिन नौकरी चाहने वालों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है वो 15 जुलाई को इस जॉब फेयर में अपने दस्तावेज और आधार कार्ड को साथ लेकर आंए. उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को शाम 4 बजे विश्वविद्यालय के टैगोर थियेटर में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details