रोहतक: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand University rohtak) व संबद्ध कॉलेजों में एमए राजनीति विज्ञान में प्रवेश के लिए 25 अगस्त को प्रवेश परीक्षा हुई थी. इस प्रवेश परीक्षा में हरियाणा के विभिन्न जिलों के करीब 1900 विद्यार्थी शामिल हुए थे. लेकिन इस प्रवेश परीक्षा में जो प्रश्न पत्र आया था, वह वर्ष 2021 का हूबहू था. सभी 100 प्रश्न पिछले वर्ष हुई प्रवेश परीक्षा वाले ही थे. एमडीयू ने 29 अगस्त को प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया तो छात्र नेता धर्मेंद्र हुड्डा ने रोहतक कोर्ट में याचिका दायर कर दी.
छात्र नेता धर्मेंद्र भी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्र नेता ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने एमडीयू से इस बारे में जवाब मांगा है. एमडीयू प्रशासन ने एमए राजनीति विज्ञान की प्रवेश काउंसलिंग आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया था. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होनी है. ऐसे में इस तारीख से एक दिन पहले बुधवार को एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर बीएस सिंधु ने 25 अगस्त को ली गई प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया. अब 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से सवा 4 बजे तक यह परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.