हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: सीएए के समर्थन में पूर्वांचल के लोगों ने निकाला पैदल मार्च - सीएए क्या है

बीजेपी सीएए के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. आज रोहतक में नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूर्वांचल विंग ने पैदल मार्च निकाला.

March in support of CAA in rohtak
सीएए के समर्थन में मार्च

By

Published : Jan 12, 2020, 5:56 PM IST

रोहतक: सीएए को लेकर पूर्वांचल के लोगों ने पैदल मार्च निकाला. करीब 6 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकालकर लोगों को नागरिक संशोधन कानून के प्रति जागरूक किया. पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. उनका कहना कि 6 जिलों में पूर्वांचल के लोगों ने मार्च निकाला है और हमारा फर्ज बनता है कि हम भी कानून के प्रति प्रधानमंत्री का साथ दें.़

सीएए के समर्थन में पैदल मार्च

बीजेपी सीएए के प्रति लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. आज रोहतक में नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूर्वांचल विंग ने पैदल मार्च निकाला. करीब 6 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकालकर अंबेडकर चौक पर समाप्त किया. इस दौरान पूर्वाचल के लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर नागरिक संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया.

सीएए के समर्थन में पूर्वांचल के लोगों ने निकाला पैदल मार्च

लोगों को किया जागरूक

बीजेपी के पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंगद चौरसिया ने बताया कि इस कानून से सभी को फायदा है और पूर्वांचल के लोगों का ये फर्ज बनता है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ दें. इसलिए 6 किलोमीटर का ये पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया है.उन्होंने कहा कि 6 जिलों में सीएए को लेकर ये मार्च निकाला जा रहा है और आने वाले समय में और जिलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

गौरतलब है कि नागरिक संशोधन कानून को लेकर बीजेपी विपक्ष आमने-सामने आ चुका है और बीजेपी इस कानून को लेकर लोगों के पास जा रही है.

ये भी पढ़ें- आंखें और शरीर दान कर सुरेशो देवी ने कायम की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details