हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम खट्टर कैबिनेट के साथ लेंगे अहम बैठक, पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा करेंगे तैयार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पुरजोर तैयारियों में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी संगठन के लोगों के साथ रोहतक में पीएम मोदी के हरियाणा के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे.

khattar modi

By

Published : Aug 23, 2019, 5:09 PM IST

रोहतक: 8 सितंबर को हरियाणा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के नेताओं का बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम को लेकर आगामी 26 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी अपने मंत्रियों और बीजेपी संगठन के लोगों के साथ रोहतक में अहम बैठक करेंगे.

वहीं शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने संगठन महामंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सिर्फ चुनाव की रणनीति को लेकर नहीं किया जा रहा है.

सीएम की बैठक को लेकर सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने दी जानकारी.

ग्रोवर ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम के अलावा भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश के प्रभारी अनिल जैन भी प्रदेश में संगठनात्मक बैठकों में शिरकत करेंगे. जहां तक नए प्रोजेक्ट लांच करने की बात है, तो इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. भाजपा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महापरिवर्तन रैली पर कटाक्ष करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि सोनिया गांधी ने हुड्डा के लिए सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं. अब हुड्डा कहीं के नहीं रहे. केवल रोहतक की कोठी तक ही सीमित रह गए हैं. जहां तक हुड्डा के खिलाफ जांच की बात है तो जो जैसा करता है, वैसा ही फल मिलता है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी द्वेष से कोई कार्रवाई नहीं करती. जिसे आरोप लगाने हैं, लगाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details