रोहतक: राहुल गांधी के दौरे को लेकर सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी हरियाणा से खाली हाथ लौट जाएंगे और उनके दिमाग में केवल सर्जिकल स्ट्राइक है.
राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे जनता को गुमराह कर कर रहे हैं. कांग्रेस की बस यात्रा में कालका तक पहुंचते-पहुंचते केवल हुड्डा व आजाद बच जाएंगे. कांग्रेसियों को ज्यादा गर्मी लगती है इसलिए चश्मे लगा कर घूम रहे हैं.
वहीं मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान लोगों की आखों की रोशनी जाने वाले मामले पर ग्रोवर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कह चुके हैं कि मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. इसमें कितने ही बड़े अधिकारी की लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राज्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा
मनीष ग्रोवर ने बताया कि 31 मार्च को पीएम मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ को लेकर तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. वहीं रोहतक में भी उनके कार्यक्रम को सुनने के लिए कार्य्रकम रखा गया है. चौकीदार बन कर हम सब देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं.
वहीं दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्रवाद,परिवारवाद को बढ़ाने के साथ-साथ इन लोगों ने भ्रष्टाचार फैलाया है. नौकरियों में भेदभाव किया है. इस बार जनता इन्हें हराने का मन बना चुकी है.