हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनिया के दरबार में हुड्डा अल्लाह के नाम पर मांगने गए हैं- मनीष ग्रोवर - rohtak news

जैसे-जैसे हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. नेताओं के जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है.

मनीष ग्रोवर और अरविंद शर्मा

By

Published : Aug 29, 2019, 6:22 PM IST

रोहतक: कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात पर मंत्री मनीष ग्रोवर ने तंज कसा है. मनीष ग्रोवर ने कहा कि हुड्डा कोई बम नहीं फोड़ सके, इसलिए सोनिया के दरबार में अल्लाह के नाम पर मांगने गए हैं.

सोनिया के दरबार में हुड्डा अल्लाह के नाम पर मांगने गए, देखें वीडियो

मनीष ग्रोवर का हुड्डा पर तंज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 18 अगस्त को महापरिवर्तन रैली कर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. जिसके चलते कांग्रेस आलाकमान ने गुरुवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में कोई बम नहीं फोड़ सके इसलिए सोनिया के दरबार में अल्लाह के नाम पर मांगने के लिए गए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- BREAKING: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी के साथ मारपीट का मामला आया सामने, देखें वीडियो

वहीं रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की स्थिति ऐसी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी एमएलए की भी सीट भी नहीं बचा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का इतना समर्थन मिल रहा है कि लोग गर्मी में भी यात्रा का स्वागत करने के लिए सड़कों पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अब की बार 75 नहीं बल्कि 85 सीटें बीजेपी को मिलेंगी. सांसद अरविंद शर्मा ने भी हुड्डा पर कहा कि बाप-बेटा अपनी एमएलए की सीट भी नहीं बचा पाएंगे. सांसद और मंत्री दोनों एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

वहीं दूसरी ओर राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने दुष्यंत चौटाला पर भी हमला करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला पहले अपने घर को संभालें. बाद में हमें सलाह दें. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने 5 साल में केवल विकास के कार्य किए हैं. वहीं इनेलो ने केवल लूट मचाई है.

बुधवार को दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश की जनता कैसे आशीर्वाद दे सकती है क्योंकि उन्होंने तीन बार हरियाणा को जलवाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details