रोहतक: जिले के बलियाणा गांव में शुक्रवार को एक अधेड़ ने खेत में फंदा लगाकर खुदकुशी (man suicide in rohtak) कर ली. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें पैसों के लेन देन को खुदकुशी की वजह बताया गया है. आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. बलियाणा गांव निवासी धर्मपाल सिंह शुक्रवार सुबह घर से घूमने के लिए निकला था लेकिन काफी देर बाद तक भी घर नहीं लौटा.
रोहतक में व्यक्ति ने खेत में बने घर में फंदा लगाकर की खुदकुशी, मौके से मिला सुसाइड नोट - IMT Police Station Rohtak
हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर (man suicide in rohtak) जान दे दी. बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर वो बहुत परेशान था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
परिजनों ने तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला. इसके बाद गांव के ही निवासी प्रदीप ने धर्मपाल के बेटे अमन को फोन कर सूचना दी कि उसके पिता ने खेत में फांसी लगा ली है. घटना की कबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. मौत की सूचना पुलिस को भी दी गई. आईएमटी पुलिस स्टेशन रोहतक (IMT Police Station Rohtak) की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को शव को नीचे उतारा.
मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि रुपयों के लेनदेन के चलते वह काफी परेशान है. गांव के ही सुभाष को राजबीर से ब्याज पर रुपए दिलवाए थे. जबकि खेड़ी साध के धर्म से भी ब्याज पर किसी को रुपए दिलवा रखे थे. जिन लोगों को रुपए दिलवा रखे थे वह वापस नहीं लौटा रहे थे. इस कारण धर्मपाल पर रुपयों के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसी परेशानी के चलते धर्मपाल ने खुदकुशी कर ली. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने बेटे अमन की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज कर लिया.