रोहतक:जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय ने सुनारिया कलां के एक युवक की अपहरण के बाद हत्या (Youth murdered in Rohtak) की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है. मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपियों ने अपहरण के बाद युवक की हत्या करके शव को सुनसान जगह पर जमीन में दबा दिया था.
सुनारिया कलां गांव रोहतक (Sunaria Kalan Village Rohtak) का मोहित 27 जून 2022 को घर पर था. तभी इसी गांव के अनिकेत, सन्नी और कलानौर निवासी विक्रम उर्फ विक्की घर पर आए. ये सभी लोग मोहित को अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए. इसके बाद मोहित घर नहीं लौटा. जिसके बाद मोहित के भाई जयदीप ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया. इसके बाद भी मोहित का कोई सुराग नहीं लग पाया.
रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी. पुलिस जांच टीम ने छापेमारी करते हुए सुनारिया कलां निवासी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. शाखा इंचार्ज नवीन जाखड़ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सन्नी ने स्वीकार किया कि उसने विक्रम के साथ मिलकर 27 जून को ही मोहित की हत्या कर दी थी. सन्नी ने पूछताछ में बताया कि वे मोहित को सेक्टर-21 में खाली सुनसान जगह पर लेकर गए और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी.
आरोपियों ने हत्या के बाद डेड बॉडी जमीन में दबा दी थी. पुलिस ने सन्नी की निशानदेही पर मोहित का कंकाल बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सुनारिया कलां में सन्नी व मोहित का घर आमने-सामने है. मोहित व सन्नी का करीब एक माह पहले झगड़ा हुआ था. जिसमें सन्नी को मारपीट के दौरान चोट आई थी. इसी बात की रंजिश रखते हुए सन्नी ने विक्रम के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर दी. अब इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 364, 302, 201, 34 भी जोड़ दी है. सन्नी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड लिया गया है.