रोहतक: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने शुक्रवार को एक बार फिर से पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. कुंडू ने कहा कि अपने बेटे और बहू के नाम से कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार ग्रोवर ने किया है.
'मेरे ऊपर एफआईआर फर्जी'
कुंडू ने कहा कि उनकी आवाज को दबाने के लिए उनके खिलाफ मनीष ग्रोवर के इशारे पर एफआईआर दर्ज हुई है. ये एक फर्जी एफआईआर है. उन्होंने एफआईआर के संबंध में एक ऑडियो सुनाया. उन्होंने दावा किया कि ये उनके और डीएसपी के बीच हुई बातचीत की हिस्सा है. बलराज कुंडू ने रोहतक के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने फिर लगाए ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के आरोप मनीष ग्रोवर पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
बलराज कुंडू ने एक बार फिर से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर पर आरोप लगाया कि ग्रोवर ने अपने बेटे और बहू के नाम से एमएसजी नामक एक कंपनी बनवाई है. जो पानीपत नंबर वन शराब बनाने वाली कंपनी को बोतल में ढक्कन सप्लाई करती है और ग्रोवर ने अपने मंत्रालय के पद का फायदा उठाते हुए, पिछले टेंडर से लगभग डेढ़ गुना टेंडर पर ये सारा काम लिया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह से ही आहूजा बैरल नामक कंपनी के नाम से प्रदेश की सभी शुगर मिलों का सीरा खरीदने का काम दिलवा दिया. ये कंपनी ग्रोवर के रिश्तेदार की है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल हुई, जिला उपायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
वहीं उन्होंने एक और भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि रोहतक शहर के चारों तरफ अवैध कालोनियों पर पहले हुडा विभाग तरफ से प्रेशर दिलवाया गया और जब तक कॉलोनी काटने वालों ने मनीष ग्रोवर के सामने नतमस्तक होकर 200 रुपये प्रति गज के हिसाब से पैसा देने बात नहीं मानी, तब तक वहां काम नहीं चलने दिया, लेकिन बात बन जाने के बाद चारों तरफ इसी तरह से ही कालोनियां कट रही हैं.