रोहतक: जिले में एसपी कार्यालय के बाहर गैलरी में एक व्यक्ति ने अपने दोनों पैरों की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने व्यक्ति को रोहतक पीजीआई पहुंचाया, जहां व्यक्ति का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रहे हैं.
ASI की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों पैर की नसें काटी - Attempt to Suicide
एएसआई बलवान की प्रताड़ना से परेशान होकर एक व्यक्ति ने रोहतक में एसपी कार्यालय के बाहर अपने दोनों पैर की नसें काट ली. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
वीडियो आया सामने
व्यक्ति के नस काटने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें व्यक्ति न्याय की गुहार लगा रहा है और कह रहा कि मैंने बलवान एएसआई के खिलाफ शिकायत दी थी. लेकिन मेरी कोई सुनावाई नहीं हुई. मैं हार चुका हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रारम्भिक जांच में पुलिस को पता चला कि व्यक्ति विभाग के एएसआई की प्रताड़ना से परेशान था इसलिए उसने ये कदम उठाया. इतना ही नहीं घायल व्यक्ति के थैले में कोई ज्वलनशील पदार्थ भी था, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.