हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से चिंता में लोग, पेट्रोल पंप पर भी छाया संकट - रोहतक में पेट्रोल डीजल का रेट

बुधवार को लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर है. पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है.

rohtak fuel price
rohtak fuel price

By

Published : Jun 24, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 5:14 PM IST

रोहतक: प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है. रोहतक में इसका परिणाम ये हुआ कि लोग पेट्रोल पंपों से नदारद दिखे. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है.

लोगों का कहना है कि बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है इसलिए सरकार तेल की कीमतों को कंट्रोल करे. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने भी माना कि बढ़ती कीमतों से तेल की बिक्री पर भी असर पड़ा है.

पहले से आर्थिक मार झेल रहे हैं लोग

बता दें कि, 6 जून से लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. कभी पेट्रोल की कीमतें तो कभी डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. बढ़ती कीमतों से लोगों के चेहरों पर चिंता साफ दिखाई दे रही है. पेट्रोल पंप पर पहुंचे लोग इस बढ़ोतरी से नाखुश दिखाई दिए. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में देश बंद था, काम धंधे बंद पड़े थे और लोग घरों में कैद थे. जिस वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति नाजुक है. उस पर पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी लोगों पर और बोझ डाल रही है.

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से चिंता में लोग, पेट्रोल पंप पर भी छाया संकट.

कारोबारियों के कारोबार इस वक्त नुकसान झेल रहे हैं, तो वहीं नौकरी पेशा लोगों की सैलरी काटी जा रही है. बहुत लोगों के कारोबार बंद हुए तो हजारों की नौकरियां चली गई है. ऐसे में महंगाई जिस ओर जा रही है वो आम जनता के लिए चिंता का विषय है. डीजल ज्यादातर कमर्शियल व्हीकल के लिए इस्तेमाल होता है. जब तेल की कीमत लगातार बढ़ोतरी की तरफ जाएगी तो बाकी चीजों में भी महंगाई लाजमी है और आम आदमी के लिए कोरोना काल में बढ़ती तेल कीमतें एक दोहरी मार साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें-भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, देखें महानगरों में दाम

बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. मात्र 18 दिनों में रोहतक में पेट्रोल 6 रुपए 77 पैसे और डीजल 9 रुपए 1 पैसे महंगा हुआ है. बुधवार देर रात 12 बजे से रोहतक जिले में पेट्रोल की कीमत लगभग 77 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर व डीजल 72 रुपए 17 पैसे प्रति लीटर रही. 6 जून 2018 को पेट्रोल की कीमत 71 रुपए 21 पैसे और डीजल की कीमत 63 रुपए 16 पैसे लीटर थी. इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती गई. वहीं दूसरी ओर तेल ग्राहकों की सरकार से मांग है कि बढ़ती तेल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, इसलिए सरकार को तेल की कीमतों पर कंट्रोल करना चाहिए.

Last Updated : Jun 24, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details