रोहतक: सरकार के प्रयास और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी प्रवासी मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बचे खुचे राशन के साथ जैसे तैसे दिन बिताए. जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने से मजदूरों का सब्र टूट गया और उन्होंने पैदल ही घर जाने का फैसला कर लिया.
दरअसल प्रवासी मजदूरों के अनुसार ये लोग राजमिस्त्री का काम करते हैं. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के बाद कमाए हुए पैसों से राशन आ गया. प्रवासी मजदूरों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुल जाएगा और जिंदगी फिर से पटरी पर आ जाएगी. लेकिन 3 मई तक लॉकडाउन के बढ़ने के बाद मजदूरों का सब्र टूर गया और इन्होंने पैदल ही घर जाने का फैसला कर लिया. ये मजदूर 600 किलोमीटर पैदल चलकर झांसी जाएंगे.