रोहतक: पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने सच साबित कर दिया है. शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.
शैफाली के फटे ग्लब्स देख पिता हुए भावुक
वहीं दूसरी ओर शैफाली के पिता का फटे पुराने ग्लव्स देखकर गला भर आया. पिता बेटी की मजबूरी को याद करने लगे. शैफाली के पिता ने बताया कि शेफाली के फटे ग्लव्स वाली बात सबसे छिपाई. शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था कि जब मेरी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.
बेटी पर नाज- शैफाली के पिता
उन्होंने बताया कि जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके. उन्होंने कहा कि शेफाली ने कभी हार नहीं मानी और आज बेटी के चयन पर हमें बेहद नाज है.