हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी - Indian cricketer Shefali Verma Rohtak

अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत शैफाली वर्मा का अगले महीने फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. लेकिन एक समय ऐसा था जब शैफाली वर्मा फटे-पुराने ग्लब्स और बैट से खेलती थीं.

know about shafali verma Indian woman cricketer
भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा

By

Published : Jan 12, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:27 PM IST

रोहतक: पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने सच साबित कर दिया है. शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं.

कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

शैफाली के फटे ग्लब्स देख पिता हुए भावुक

वहीं दूसरी ओर शैफाली के पिता का फटे पुराने ग्लव्स देखकर गला भर आया. पिता बेटी की मजबूरी को याद करने लगे. शैफाली के पिता ने बताया कि शेफाली के फटे ग्लव्स वाली बात सबसे छिपाई. शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा आया था कि जब मेरी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.

बेटी पर नाज- शैफाली के पिता

उन्होंने बताया कि जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके. उन्होंने कहा कि शेफाली ने कभी हार नहीं मानी और आज बेटी के चयन पर हमें बेहद नाज है.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

शैफाली के पिता ने उम्मीद जताई कि शैफाली वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगी. वहीं दूसरी ओर शैफाली की मां प्रवीण का कहना है कि बेटी के वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है.

15 साल की उम्र में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

आपको बता दें कि महज 15 साल 285 दिनों में किसी अंतराष्ट्रीय मैच में अर्धशतक जड़ने वाली शैफाली वर्मा सबसे युवा खिलाड़ी हैं. शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 49 गेंद पर 73 रन की पारी खेली थी और अब उनका चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखी खेती की तकनीक और अब बिना मिट्टी उगा रहा सब्जी

Last Updated : Jan 12, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details