रोहतक: इनेलो के बिखराव और कांग्रेस की गुटबाजी का भाजपा को चुनाव में फायदा मिलेगा और भाजपा प्रदेश के सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ये कहना है बीजेपी प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र का.
कलराज मिश्र रोहतक स्थिति भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक सीट के लिए ऐसी रणनीति बनेगी कि भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी कलराज मिश्र का बयान.
मिश्र ने कहा कि प्रदेश की जनता इनेलो में हुए बिखराव को देखती है और कांग्रेस की गुटबाजी से भी सब वाकिफ है इसलिए जनता इन पर विश्वास नहीं कर सकती. इस फूट व बिखराव का भाजपा को चुनाव में तो फायदा मिलेगा ही.
साथ ही प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने जो जनहित के काम किए हैं वह भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच लेकर जाएंगे, भाजपा सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी जिन की घोषणा जल्द हो जाएगी और सभी 10 सीट जीतकर मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में किसी भी नेता के प्रति कोई विरोध नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खोखली हो चुकी है और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. यह हरियाणा में उनकी परिवर्तन यात्रा में दिख गया जहां सब के स्वर अलग अलग थे. केवल जनता को दिखाने के लिए एकजुटता थी. जिस तरह से गुलाम नबी आजाद ने कई प्रत्याशियों की घोषणा की है उससे यह जाहिर है कि इनके पास प्रत्याशी है ही नहीं.