हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 37 लोगों की आंखों में फैला संक्रमण, जा सकती है रौशनी

आंखों के ऑपरेशन के बाद संक्रमण

By

Published : Mar 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:56 AM IST

2019-03-28 10:47:40

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सभी मरीजों का चल रहा है इलाज

क्लिक कर देखें वीडियो

रोहतक: प्रदेश में भारी पैमाने पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन का मामला सामने आया है. अलग-अलग जिलों के नागरिक अस्पतालों में हुए ऑपरेशन के बाद 37 लोगों की आंखों पर आफत बन आई है. इंफेक्शन होने से लोगों के आंखों में पस बन गया है. 

निकालनी पड़ सकती हैं आंखें
मामला इतना गंभीर है कि इंफेक्शन ज्यादा होने पर लोगों की आंखें भी निकालनी पड़ सकती हैं. डॉक्टरों की माने तो इससे मरीजों के आंखों की रौशनी भी जा सकती है.

2019-03-28 10:05:21

प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इंफेक्शन

क्लिक कर सुनिए क्या कहना है मरीजों का

मरीजों का चल रहा इलाज
ये मरीज भिवानी, करनाल और झज्जर जिले से आए हैं. 37 में से करीब 30 मरीज भिवानी कृष्ण लाल जलाना गवर्नमेंट आई हॉस्पिटल से हैं. बताया जा रहा है कि यहां करीब 400 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया है. अन्य जिलों में भी ऑपरेशन  हुए हैं. इनमें से जो मरीज पीजीआई रोहतक के नजदीक हैं, वो यहां आ गए. बाकी अन्य जगह इलाज के लिए गए हैं.

रेटिना यूनिट की स्पेशल टीमें कर रही इलाज
फिलहाल पीजीआई के नेत्र रोग विभाग की रेटिना यूनिट ने स्पेशल टीम मरीजों के इलाज में लगा दी है. चिकित्सकों की मानें तो इतने बड़े पैमाने पर पहली बार आंखों का इंफेक्शन सामने आया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि जो दवाई ऑपरेशन के दौरान या ऑपरेशन के बाद आंखों में डाली गई संक्रमण उससे हुआ है.
 

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details