हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया धन्यवादी दौरा, बीजेपी नेताओं पर किया कटाक्ष - meham latest news

महम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने गांव बहलबा में पहुंचकर धन्यवादी दौरा किया. विधायक ने इस मौके पर चुनाव में मिली जीत को उनकी जीत न बताकर पूरे महम हल्के की जीत बताकर ग्रामीणों को बधाई दी.

independent mla balraj kundu
independent mla balraj kundu

By

Published : Dec 15, 2019, 8:35 PM IST

रोहतक: महम गांव में पहुंचने पर विधायक बलराज कुंडू का ग्रामीणों ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विधायक ने महम गांव की चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहलबा गांव से उन्हें जो जीत मिली है, कभी भी नहीं भूलूंगा.

विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि जिस तरह पूरे बहलबा गांव के ग्रामीणों ने दिन रात मेहनत कर उन्हें चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया उसे कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा. पूरे महम क्षेत्र के सभी गांव में एक समान विकास कार्य करवाए जाएंगे.

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया धन्यवादी दौरा.

ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया की जिसने भी मुझे वोट दी और जिसने मुझे वोट नहीं दी उसे किसी प्रकार का मनमुटाव ने मानकर मुझे अपने काम करवाने के लिए सीधे मेरे से संपर्क करें और किसी बी बिचौलिए की बजाए मेरे से सीधे मिलकर अपने कार्य करवाएं.

विधायक बलराज कुंडू ने स्थानीय नेता व अन्य बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह मेरी टिकट कटवाने का काम किया गया था ठीक उसी प्रकार मुझे मंत्री पद न दिलवाने में दिन रात भागदौड़ की है. उन्हें यही खतरा था कि बलराज कुंडू अगर मंत्री बन गया तो महम हल्के में विकास कार्य करवाएगा जिससे उन नेताओं को खतरा है.

ये भी पढ़ेंः- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत हरियाणा ने उठाई आवाज, सियासी गलियारों में तेज हुई हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details