हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: गृह जिले में केंद्र के चलते H-TET परीक्षार्थियों के चेहरों पर खुशी की झलक

इस बार हरियाणा सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए तोहफा दिया और परीक्षार्थी के गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बना दिए गए हैं. इस परिवर्तन से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

HTET 2019 examination rohtak

By

Published : Nov 16, 2019, 9:33 PM IST

रोहतक: हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा का शनिवार को पहला दिन था और परीक्षार्थियों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई. क्योंकि इस बार हरियाणा सरकार ने परीक्षार्थी के लिए गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाए थे और यहां तक की महिलाओं के लिए मंगलसूत्र, नोज पिन और सिंदूर लगाने की भी छूट दी गई, जिस को लेकर ये परीक्षार्थी हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते नजर आए.

पहले करना पड़ता था दिक्कतों का सामना

बता दें, हरियाणा में पात्रता परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों को पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होता था और फिर भी बहुत से परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन इस बार हरियाणा सरकार ने इन परीक्षार्थियों के लिए तोहफा दिया और परीक्षार्थी के गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र बना दिए गए.

पात्रता परीक्षा के चलते परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक

यही नहीं पहले परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के दौरान महिलाओं के दुपट्टे, मंगलसूत्र, नोज पिन चूड़ियां और सिंदूर लगाने तक की इजाजत नहीं होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा केंद्रों पर यह भी छूट साफ दिखाई दी.

नई व्यवस्था से परीक्षार्थियों खुश

सरकार की इस पहल का सभी परीक्षार्थियों ने स्वागत किया और उन्होंने कहा कि वे सरकार के इस कदम के लिए धन्यवाद करते हैं. क्योंकि जो दिक्कत उन्हें पहले परीक्षा के दौरान झेली हैं. इस बार उन दिक्कतों से उन्हें छूट मिल गई है.

ये भी पढ़ें- 'पंजाब में ढाई हजार और हरियाणा में हजार रुपये प्रति एकड़ पराली, किसानों से भेदभाव क्यों'

ABOUT THE AUTHOR

...view details