हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'कांग्रेस कार्यालय में ये हमारी आखिरी कॉन्फ्रेंस', अलग पार्टी बनाने को तैयार भूपेंद्र हुड्डा? - आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 अगस्त को रोहतक में महापरिवर्तन रैली करने जा रहे हैं. वहीं उनके गुट के नेताओं मे ये इशारा देना शुरू कर दिया है कि हुड्डा कांग्रेस को छोड़ नई पार्टी बनाने के लिए तैयार हैं.

hooda group

By

Published : Aug 16, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 5:49 PM IST

रोहतक: हुड्डा की इस रैली से पहले जिस तरह की भाषा पूर्व सीएम के खेमे के नेता बोल रहे हैं, उससे यह तय हो गया है कि हुड्डा का कांग्रेस पार्टी मोह भंग हो गया है. शुक्रवार को रोहतक के कांग्रेस भवन में हुड्डा खेमे के नेता पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा व पूर्व विधायक सन्त कुमार ने एलान कर दिया कि कांग्रेस कार्यालय में शायद यह उनकी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है.

कृष्ण मूर्ति हुड्डा और सन्त कुमार ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा की 18 अगस्त की रैली हरियाणा की राजनीति की दिशा को बदल देगी. भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए हुड्डा ही असली विकल्प हैं इसलिए इस रैली में पूर्व सीएम असाधारण ऐलान करेंगे.

हुड्डा गुट के नेताओं ने रोहतक कांग्रेस कार्यालय में आखिरी कॉन्फ्रेंस करने की बात कही.

अलग पार्टी बनाने के सवाल पर इन नेताओं ने कहा कि कुछ भी संभव है. यहां तक कि हुड्डा खेमे के इन दोनों नेताओं ने तो यह भी ऐलान कर दिया कि शायद कांग्रेस कार्यालय में यह उनकी आखिरी कॉन्फ्रेंस है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यालय भी तैयार हैं और चुनाव लड़ने वाले नेता भी तैयार है.

गौरतलब है कि लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं क्योंकि कांग्रेस में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिल रही है. 13 विधायक उनके साथ हैं और यह सभी विधायक अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान देने की मांग करते रहे लेकिन आलाकमान ने उनकी इस मांग पर कोई विचार नहीं किया. जिसके चलते ऐसा प्रतीत होता है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है इसलिए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि 18 अगस्त को हुड्डा नई पार्टी का ऐलान कर चुनाव मैदान में उतर जायेंगे.

Last Updated : Aug 16, 2019, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details