रोहतक: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा में रोहतक के निंदाना गांव की अंशु ने 498 अंक लेकर पूरे हरियाणा में टॉप-3 स्थान हासिल किया. जिसके बाद अंशु के गांव मे खुशी का माहौल देखने को मिला है. परिवार के सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई . अंशु ने बताया कि परिवार और स्कूल टीचर्स के सहयोग के चलते वो उसने हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है.उसने कहा कि वो आगे भी ऐसे ही मेहनत करेगी और आई ए एस बनेगी.
वही अंशु के पिता ने बताया कि बेटी ने की मेहनत रंग लाई. बेटी ने प्रदेश मे तीसरा स्थान हासिल कर परिवार, गांव, प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आई ए एस बनना चाहती है और वो उसके सपने को पूरा करने में उसका पूरा सहयोग करेंगे.