रोहतक: अवैध हथियार के मामले में 19 साल से फरार चल रहे अपराधी को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह अपराधी वर्ष 2003 से फरार चल रहा था. उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सदर पुलिस स्टेशन की टीम ने झज्जर के सुलौदा गांव निवासी चेतराम उर्फ चेतू को 5 मार्च 1993 को अवैध हथियार सहित काबू किया था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.
एसएचओ जयनारायण ने बताया कि कोर्ट से जमानत पर आने के बाद वह फरार हो गया था. इसके बाद रोहतक कोर्ट ने वर्ष 2003 में उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था. अब सदर पुलिस स्टेशन ने भगौड़े चेतराम को गिरफ्तार कर लिया है. वह खेती बाड़ी का काम करता है. गिरफ्तार करने के बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई.