हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री को मामा कह कर पुकारा, मुख्यमंत्री ने भी शगुन देकर दिया मान

रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह (Kabir Jayanti In Rohtak ) में उस समय हंसी के फव्वारे छूट गए जब सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मामा कह कर (Manohar Lal Attend Kabir Jayanti ) पुकारा. इतना कहते ही समारोह में स्टेज पर और नीचे बैठे लोगों की हंसी छूट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Manohar Lal Attend Kabir Jayanti
रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह

By

Published : Jun 13, 2022, 8:21 AM IST

रोहतक: राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह में उस समय हंसी के फव्वारे छूट गए जब सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मामा कह कर (Sunita Duggal on CM Manohar Lal) पुकारा. यह समारोह नई अनाज मंडी में हुआ. सांसद दुग्गल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि रोहतक में उनका नानका है और रोहतक मेडिकल कॉलेज (Rohtak Medical College) में उनका जन्म हुआ था. इसी आधार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके मामा हैं.

इतना कहते ही समारोह में स्टेज पर और नीचे बैठे लोगों की हंसी छूट गई. वे यहीं नहीं रूकी और कहा कि मुख्यमंत्री अपनी भांजी का इतना ख्याल रखते हैं कि आज उन्हें हेलीकॉप्टर में साथ बैठाकर लाए हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी तुरंत अपने स्थान से उठकर सुनीता दुग्गल को भांजी मानकर शगुन दिया.

मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित:समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्वामी आत्मानंद आश्रम द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. सर्व समाज ने मुख्यमंत्री को कबीर साहित्य भेंट किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सतिभाई साईदास सेवादल के नरेश, गुलशन, मोहन को सम्मानित किया. इस संस्था द्वारा कोविड काल के दौरान भी श्रमिकों व गरीब लोगों को खाना उपलब्ध करवाया था और आज भी संस्था द्वारा लंगर की व्यवस्था की गई थी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पद्मश्री को बुके भेंट कर स्वागत किया:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने मध्य प्रदेश से समारोह में पहुंचे पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया को बुके भेंट कर स्वागत किया. टिपाणिया ने संत कबीर दास की वाणी व दोहों से संगत को निहाल किया. संत कबीर दास जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में प्रहलाद सिंह टिपाणिया को विशेष रूप से कबीर वाणी की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था.

अतिरिक्त प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को भेंट किया कबीर साहित्य:मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने विभाग द्वारा संकलित किए गए कबीर साहित्य को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भेंट किया.
हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details