रोहतक: आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स अब प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में 4 जुलाई से चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाएंगी. जिसमें प्रदेश भर से आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स भाग लेंगी. यह निर्णय शुक्रवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा (Anganwadi Workers Sahayika Union Haryana) की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्ष प्रदेश महासचिव पुष्पा दलाल ने की. बैठक के बाद जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
संगठन की महासचिव पुष्पा दलाल ने बताया कि 4 अप्रैल को सरकार ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया था. जिसके बाद तालमेल कमेटी ने संयुक्त रूप से 5 अप्रैल को हड़ताल वापस ले ली थी. सरकार और विभाग द्वारा स्वीकार किया गया था कि सभी बर्खास्त कार्यकर्ता और सहायिकाओं को जल्द बहाल करके ड्यूटी ज्वाइन करवाई जाएगी. हड़ताल के दौरान बने पुलिस केस वापस लिए जाएंगे. हड़ताल का मानदेय 100 रुपये माह कटौती के साथ जारी होगा. लेकिन करीब ढाई महीना गुजर जाने के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया गया है. जिसे लेकर राज्य भर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं में रोष है.