रोहतक: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वास्थ्य अचानक ही खराब हो गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी रही. इस वजह से वे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हवन कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए. हालांकि शनिवार को तबीयत ठीक होने पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के टैगोर ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित किया. राज्यपाल शुक्रवार शाम को ही रोहतक (Governor Bandaru Dattatreya Rohtak Tour) के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी हाउस में पहुंच गए थे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सीधे यहां पहुंचे थे. यहां आते ही उनका स्वास्थ्य (Haryana Governor health update) अचानक ही खराब हो गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए पहुंची. शनिवार सुबह भी राज्यपाल का स्वास्थ्य खराब रहा. इसके बाद पीजीआईएमएस से भी डॉक्टरों की टीम फैकल्टी हाउस पहुंची.
इस बीच राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही थी, लेकिन करीब सवा 11 बजे राज्यपाल के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तो वे सीधे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में पहुंच गए. वहां मंच पर बैठकर ही उन्होंने सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित किया. संबोधन के दौरान भी उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया.