रोहतक: कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के हसनगढ़ स्थित गोदाम (Hindustan Unilever Goods Theft In Rohtak) के बाहर खड़े ट्रक से लाखों रूपए का सामान चोरी हो गया. चोर एक कैंटर से सामान चुराकर फरार हो गए. जिस समय यह वारदात हुई तब ड्राइवर व हेल्पर ट्रक में ही सो रहे थे. सांपला पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.
जींद के मखंड गांव का वीरेंद्र सिंह बतौर ट्रक ड्राइवर नौकरी करता है. वह महाराष्ट्र के खामगांव से हिंदुस्तान यूनिलीवर का सामान भरकर हेल्पर संदीप के साथ ट्रक में रोहतक के हसनगढ़ स्थित गोदाम पहुंचा. वह गोदाम के बाहर ट्रक को साइड में खड़ाकर गोदाम के गेट पर कागजात चेक करवाने के लिए चला गया. सिक्युरिटी गार्ड रविंद्र ने कागजात चेक करने पर बताया कि ट्रक नंबर सही नहीं है. इसलिए वह ट्रांसपोर्ट कंपनी से इस बारे में बात कर ले. इसके बाद ही ट्रक से सामान खाली किया जाएगा.