रोहतक: शहर के शास्त्री नगर की एक किशोरी पूनम (बदला हुआ नाम) राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक (Government Girls Senior Secondary School Rohtak) में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है. स्कूल के दौरान उसकी दोस्ती एक दूसरी लड़की से हुई, जो इसी स्कूल की छात्रा है. उसकी सहेली की दीपक नाम के एक युवक के साथ दोस्ती है. 15 सितंबर को वो अपने साथ पूनम को लेकर मानसरोवर पार्क के नजदीक एक होटल में पहुंची.
होटल में दीपक के अलावा पवन व शिवम नाम के युवक भी मौजूद थे. इन युवकों ने पूनम को पिज्जा खाने के लिए दिया. जिसे खाने के बाद उसे नशा होना शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गई. फिर उन युवकों ने पूनम के साथ गैंगरेप किया. पूनम को जब होश आया तो दीपक ने धमकी दी कि उसके अश्लील फोटो व नग्न वीडियो बना लिए हैं और अगर उसने किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. फिर वे पूनम को उसके घर छोड़ आए. 4 दिन बाद धमकी देकर पूनम के साथ फिर रेप किया गया.