हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने अपनी टीम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी, और सफाई कर्मचारियों का फूल और पटका देकर सम्मानित किया. साथ ही लोगों से उनके आदेश का पालन करने की अपील की.

Former Cooperative Minister Manish Grover honored police and doctors in rohtak
रोहतक: पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित

By

Published : Apr 12, 2020, 4:25 PM IST

रोहतक: प्रदेशभर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. वहीं इस जंग में योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. इन योद्घाओं में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी, और सफाई कर्मचारी सामिल हैं. जो दिन रात की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर आम जनता इन लोगों के हौसले को सलाम कर रही है.

वहीं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने इन योद्घाओं का हौसला बढ़ाने के लिए बीजेपी नेता सतीश नांदल, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल के साथ मिलकर उन्हें फूल और पटका देकर सम्मानित किया. साथ ही तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने के लिए पुलिसक विभाग और मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया.

इस दौरान मनीष ग्रोवर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारियों और मीडिया कर्मचारियों का तालियां बजाकर और घरों में दीए जलाकर सम्मान किया था. उसी कड़ी में हरियाणा के हर जिले में बीजेपी नेता इन सभी लोगों का अभिवादन कर रहे हैं.

पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने बताया कि बीजेपी नेता सतीश नांदल, रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों की बदौलत ही रोहतक शहर कोरोना वायरस से बचा हुआ है. सहकारिता मंत्री ने लोगों से नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट, 1 लाख से ज्यादा रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश

वहीं सम्मान पाने के बाद पुलिस कर्मचारी सुनील ने कहा कि नेताओं के साथ-साथ जनता द्वारा उनका सम्मान और हौसला बढ़ाया जा रहा है. साथ ही इस दौरान पुलिस कर्मचारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाफन के दौरान अपने घर से बाहर ने निकले. ताकि कोरोना को फैलने सो रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details