रोहतक: हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा अपराधियों का गढ़ बन गया है. रिकॉर्ड अपराध की वजह से निवेश घटा है और बेरोजगारी व नशा बढ़ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था का दिवाला निकाल दिया और इसे अपराधियों का गढ़ बना दिया है. आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. ना आम आदमी और न ही विधायक. हालात ऐसे हो चले हैं कि एक हफ्ते के भीतर सूबे के तीन-तीन विधायकों को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इनमें खुद भाजपा विधायक संजय सिंह (सोहना) भी शामिल हैं.
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि इनके अलावा कांग्रेस विधायक रेणु बाला और सुरेंद्र पवार को भी बदमाशों ने धमकी दी है. हुड्डा ने सभी विधायकों के लिए उचित सुरक्षा व धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. आम जनता खौफजदा है जबकि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. कई बार देखा गया है कि अन्य राज्यों में वारदात करके बदमाश हरियाणा में आकर शरण लेते हैं, क्योंकि यहां वो खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.