हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खुशखबरी ! हरियाणा में किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी - मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना

हरियाणा सरकार की 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना के तहत किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी भी खुद कर सकेगा.

haryana farmers

By

Published : Aug 25, 2019, 11:12 AM IST

रोहतक: हरियाणा सरकार की 'सक्षम किसान-सशक्त किसान' और 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' योजना का प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतक उपायुक्त ने शनिवार को जिले के गांव करोंथा में कई गांव के सैकड़ों किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी दी.

उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया कि वह इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हर किसान को इस कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके. इस योजना में किसान के प्रत्येक एकड़ में बोई गई फसल का ब्यौरा किसान के पास भी रहेगा और सरकार के पास भी रहेगा, जिससे किसान को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा. योजना की जानकारी पाकर किसान काफी खुश नजर आए.

किसानों को संबोधित करते हुए रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा ने बारीकी से योजना की तकनीकी जानकारी भी दी. इस योजना में किसान अपनी फसल का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा और किसी भी प्राकृतिक आपदा में अपनी फसल की गिरदावरी खुद कर सकेगा. जिससे बीमा कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और किसान को उसके नुकसान का उचित दाम मिल सकेगा.

रोहतक में उपायुक्त ने ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी.

किसान फसल चक्र भी अपनाएं, जिससे उसकी फसल के भाव अच्छे मिलेंगे. एक फसल पर किसान ज्यादा जोर देते हैं, तो उसका भाव गिर जाता है और किसान को नुकसान होता है. इस योजना को लेकर किसानों ने कहा कि इस योजना से उनकी फसल सुरक्षित तरीके से बेची जा सकती है और फसलों में होने वाले नुकसान की किसान गिरदावरी कर खुद सरकार को अवगत करा सकता है, इसलिए वह इस योजना से काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details