रोहतक: अमेरिका की कृषि संबंधी नीतियों और भारत सरकार के समझौते के विरोध में अखिल भारतीय किसान यूनियन ने अपना विरोध जताते हुए अमेरिका की नीतियों का पुतला फूंका और मांग की की कि पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप कृषि और पशुपालन से संबंधित समझौते ना करें. उन्होंने आशंका जताई कि इससे देश दोबारा गुलामी की ओर चला जाएगा.
इसलिए किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन ने डॉनल्ड ट्रंप गो बैक के नारे लगाकर अपना विरोध जताया अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान प्रीत सिंह ने कहा कि वे डॉनल्ड ट्रंप के भारत आने का विरोध नहीं कर रहे हैं. सिर्फ उनकी नीतियों के विरोध में ये प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और अमेरिका के बीच कृषि से संबंधित समझौते होने हैं, जो कि गलत है. क्योंकि हमारे देश में कृषि को लेकर भारत सरकार ने सब्सिडी को घटा दिया है, जबकि जापान जैसे देश में कृषि पर 72% तक सब्सिडी है. इसलिए किसान पर काफी बोझ बढ़ा है.