रोहतक: किसान की हत्या ममाले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. बता दें कि फरवरी में किसान नरेश की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.अब इस मामले में पुलिस ने मृतक किसान नरेश के भतीजे जगबीर उसके भांजे व जगबीर की पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि हत्या रंजिशन की गई क्योंकि किसान नरेश और उसके भतीजे जगबीर की कुछ दिन पहले कहा सुनी हो गई थी. जिसकी वजह से घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस ममाले में पहले किसान की ही पत्नी को गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने किसान की पत्नी को डरा धमका कर जुर्म भी कबूल करवा लिया था. वहींपुलिस ने बाद में जांच कर मृतक किसान की पत्नी को न्यायिक हिरासत से छुड़वाया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी क्या है मामला?
दरअसल रोहतक के चांदी गांव में 22 फरवरी की रात को घर में सो रहे नरेश नाम के किसान को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. जिसकी वजह से किसान की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने आनन-फानन में मृतक की पत्नी पर शक जाहिर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था. यही नहीं पत्नी को डरा धमका कर हां भी भरवा ली थी. वहीं बाद में पुलिस ने पत्नी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया, लेकिन मामले में और जांच की गई तो पता चला कि किसान की हत्या उसकी पत्नी ने नहीं बल्कि उसके भतीजे जगबीर ने की थी.