हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सांसद अरविंद शर्मा की चुनावी जनसभा, प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा के लिए की वोट अपील

बीजेपी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा के लिए सांसद अरविंद शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया और जनसमर्थन की मांग की.

सांसद अरविंद शर्मा की चुनावी जनसभा

By

Published : Oct 19, 2019, 11:04 AM IST

रोहतक: महम हलके के निदाना गांव में सांसद अरविंद शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी शमशेर खरकड़ा के लिए चुनावी जनसभा की और लोगों से जनसमर्थन की मांग की.

विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान डॉ. अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महम इलाके में तीन बड़ी रैलियां करके बीजेपी प्रत्याशी ने विपक्ष की कमर तोड़ दी है.

सांसद अरविंद शर्मा की चुनावी जनसभा

'कांग्रेस ने नहीं करवाए कोई विकास कार्य'
इस दौरान उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर वाला प्रत्याशी भी रैली करने की अभी तक हिम्मत नहीं जुटा पाया है. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि यहां से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी आनंद सिंह दांगी ने यहां कोई काम नहीं करवाए हैं, जबकि विधायक न होते हुए भी शमशेर खरकड़ा ने सीएम मनोहर लाल से कहकर यहां करोड़ों रुपए के काम करवाए हैं.

ये भी पढ़ें: 370 का विरोध करके कांग्रेस ने अपनी कब्र खुद खोज ली है- रवि किशन

'अन्य पार्टियों में परिवारवाद हावी'
अरविंद शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने परिवारवाद की राजनीति का खात्मा किया है. यहां गरीब परिवार का व्यक्ति भी बड़े पद पर जा सकता है. जबकि अन्य पार्टियों में परिवारवाद हावी है. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि पूर्व बहुमत के साथ हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details