हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, एचटेट परीक्षा केंद्र का किया दौरा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने एचटेट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.

dushyant chautala visited rohtak

By

Published : Nov 17, 2019, 9:56 PM IST

रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को रोहतक पहुंचे. जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वे रोहतक में चल रही एचटेट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. डिप्टी सीएम ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके साथ जिला उपायुक्त भी रहे.

एचटेट में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी- दुष्यंत

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जैसे मैंने पहले आवाज उठाई थी, जिसमें लड़कियों के दुप्पटे, मंगलसूत्र उतरवाए जाते थे. अब उप मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कहा कि एचटेट के सेंटर 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे. एचटेट में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. इस बार गृह जिलों में परीक्षा हो रही है, ना जाम लगा और ना किसी को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने परीक्षा करवाने के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.

रोहतक पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, देखें वीडियो

किसानों द्वारा पराली जलाने को लेकर भी कहा कि हरियाणा में पराली के किसानों के 6 हजार 700 सौ मामले दर्ज हैं जबकि पंजाब में 70 हजार मामले आए. हरियाणा में प्रति किवंटल सौ रूपये देने की व्यवस्था की गई है.

हुड्डा पर किया कटाक्ष

वहीं पूर्व सीएम हुड्डा के सवालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी हमारे गठबंधन की चिंता क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि केवल सोफे पर बैठकर राजनीति नहीं होगी, जनता के बीच में उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जनता आईना दिखा चुकी है, पूर्ण बहुमत की बात करते थे आज कहां हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विपक्ष में चुनकर भेजा है. कांग्रेस को विपक्ष में बैठकर काम करके दिखाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- रितु फोगाट का MMA में विजयी आगाज, विरोधी खिलाड़ी को किया नॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details