रोहतक: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को रोहतक पहुंचे. जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वे रोहतक में चल रही एचटेट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. डिप्टी सीएम ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उनके साथ जिला उपायुक्त भी रहे.
एचटेट में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी- दुष्यंत
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जैसे मैंने पहले आवाज उठाई थी, जिसमें लड़कियों के दुप्पटे, मंगलसूत्र उतरवाए जाते थे. अब उप मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कहा कि एचटेट के सेंटर 50 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे. एचटेट में कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. इस बार गृह जिलों में परीक्षा हो रही है, ना जाम लगा और ना किसी को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने परीक्षा करवाने के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.