रोहतक:अस्पतालों में हर दिन ओपीडी में आने-वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों के संख्या के हिसाब से डॉक्टर और स्टाफ की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. जिसकी वजह से अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइन लगी हुई दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबादः सेना में नौकरी के दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
रोहतक के सिविल अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है इसलिए मरीज डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मरीजों ने कहा कि अस्पताल में वे इलाज करवाने आते हैं, सुविधाएं तो मिल रही हैं, बढ़िया इलाज भी होता है, लेकिन डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी के चलते उनका पूरा दिन अस्पताल में निकल जाता है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: सोनीपत में छात्र की बेरहमी से पिटाई की, युवकों ने वीडियो किया वायरल
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. एक्सरे मशीनें, अल्ट्रासाउंड मशीन और नई तकनीकी की लैब लेकिन स्टाफ की कमी की वजह से कुछ दिक्कतें आ रही हैं. मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर जसबीर परमार ने बताया कि रोहतक के अस्पताल में सभी सुविधाएं हैं लेकिन जिस हिसाब से मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके लिए डॉक्टर भी ज्यादा होने चाहिए.