रोहतक: महम विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में माइनर में पानी का स्तर सही तरह न आने से किसानों में रोष है. रविवार को निंदाना के किसानों ने माइनर पर पहुंच कर रोष प्रकट किया.
रोहतक: सीएम के गांव में भी माइनर नहीं साफ, किसानों ने की सफाई की मांग
सीएम मनोहर लाल खट्टर के गांव निंदाना में किसानों में रोष है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि माइनर की सफाई की जाए ताकि माइनर का पानी आखिरी छोर तक पहुंच सके.
माइनर की सफाई का मांग
ये भी पढ़ें- इनेलो-कांग्रेस की कमजोरी का बीजेपी को मिला फायदा, लगातार बढ़ रहा कुनबा
किसानों ने बताया कि निंदाना माइनर में कई महीनों से सफाई न होने से हमारे खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है. निंदाना के किसानों का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है समस्या का समाधान नहीं करता.