हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग- दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. दीपेंद्र ने हरियाणा में गठबंधन की सरकार को लोकतंत्र पर दाग बताया है.

deepender hooda
deepender hooda

By

Published : Nov 26, 2019, 5:19 PM IST

रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा आज रोहतक में अपने दादा स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग है, लेकिन यह दाग महाराष्ट्र में नहीं लग पाएगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी हार पर मंथन चल रहा है क्योंकि जनता ने भाजपा की नीतियों के विरोध में मतदान किया था.

सुनिए क्या कहा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में धन बल के आधार पर भाजपा सरकार बनाना चाहती थी, जिसके चलते लोकतंत्र की बदनामी हुई है. भाजपा ने सीबीआई व ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विधायकों को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया है, उसका वे स्वागत करते हैं.

वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के विरोध में मतदान किया, लेकिन जन भावनाओं के विपरीत प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी की सरकार बन गई. विडंबना ये है कि सरकार होते हुए भी भाजपा अपनी हार के मंथन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: रणबीर गंगवा बने डिप्टी स्पीकर, जानें उनका राजनीतिक सफर

दीपेंद्र ने आगे कहा कि खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा हार का कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की आशीर्वाद यात्रा को बता रहे हैं. इसलिए भाजपा को भी पता है कि प्रदेश की जनता ने उनके विरोध में मतदान किया था. हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details