रोहतक: शहर में पुराना शुगर मिल क्षेत्र में राजेंद्र कॉलोनी के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला है. जिसकी सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना शुगर मिल क्षेत्र में नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
रोहतक में पुराने शुगर मिल के पास मिला महिला का अर्धनग्न शव. शव अर्धनग्न हालत में था और ये शव लगभग 10 दिन पुराना बताया गया है. पुलिस ने महिला की पहचान करने का भी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. जिस तरह का मामला सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-चरखी दादरी: पड़ोसी ने घर से बुला कर की हत्या, शव को कार में छोड़कर हुआ फरार