रोहतक: जिला में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए डीसी कार्यालय में शुक्रवार को पब्लिक डीलिंग का काम पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अगले आदेशों तक डीसी कार्यालय में आम लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही इस दौरान आम लोगों की शिकायतें भी नहीं ली जाएंगी. बता दें कि केवल इमरजेंसी सर्विस ही चालू रहेगी. बताया जा रहा है कि ये फैसला कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लिया गया है.
वहीं उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते डीसी ऑफिस और अधीनस्थ कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग का कार्य पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल केवल तहसील कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्रीयां की जा रही है. इसके अलावा पब्लिक डीलिंग का अन्य कोई काम नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शिकायत शाखा में भी केवल आपातकालीन शिकायतों पर ही गौर किया जाएगा. उपायुक्त वर्मा ने स्पष्ट किया है कि आगामी आदेशों तक डीसी ऑफिस और ऑफिस के अधीनस्थ कार्यालयों में पब्लिक डीलिंग का कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा.