हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के कोविड-19 स्टेट नोडल अधिकारी भी आए कोरोना की चपेट में

हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार जारी है, हर रोज लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इसी बीच रोहतक में कोविड-19 स्टेट नोडल अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ रोहतक में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 110 पहुंच गई है.

rohtak corona update
covid-19 state nodel officer rohtak

By

Published : Jun 4, 2020, 9:16 PM IST

रोहतक: हरियाणा में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि कोविड-19 स्टेट नोडल अधिकरी भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बाच पाए, साथ में उनकी डॉक्टर बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं गुरुवार को रोहतक में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. जिले में एक दिन में 16 कोरोना पॉजिटव केस मिले हैं.

एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज

एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. रोहतक के सिविल हॉस्पिटल में 13 व पीजीआईएमएस में तीन कोरोना मरीज मिले हैं. इनमें स्टेट कोविड-19 नॉडल अधिकारी व उनकी डॉक्टर बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ पीजीआई की एक और कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. सभी को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में है जड़ी बूटियों का खजाना, कैंसर के मरीजों को भी मिल रहा है आराम

जिला कोविड-19 इंचार्ज डॉ. रमनजीत ने बताया कि रोहतक जिले में एक दिन में 16 कोरोना के मरीज मिले हैं. पीजीआईएमएस के कोविड-19 वार्ड के एचओडी डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं साथ में उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये डॉक्टर कोविड-19 स्टेट नोडल अधिकारी भी हैं.

कोरोना संक्रमित स्टेट नोडल अधिकारी की हिस्ट्री भी जांची जा रही है क्योंकि स्टेट नोडल अधिकारी होने के नाते डॉक्टर दूसरे हॉस्पिटल में भी जाते थे और मीटिंग में भी शामिल हुआ करते थे. अब तक रोहतक में कोरोना के 110 मामले सामने चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मिल रहे ज्यादातर लोगों की हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें-PTI शिक्षकों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, बहाली की मांग करते हुए किया प्रदर्श

ABOUT THE AUTHOR

...view details