रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (congress rajya sabha mp deepender hooda) ने भाजपा नेता सोनाली फौगाट की मौत के पीछे साजिश (Sonali Phogat death case) होने की आशंका जताई है. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है कि ताकि सच्चाई सामने आ सके और परिवार को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टता यह साफ तौर पर हत्या का मामला दिखाई देता है.
दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhara) ने भी भाजपा सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी मां की मौत निष्पक्ष जांच (deepender hooda on Sonali Phogat death case) होनी चाहिए, लेकिन पता नहीं सरकार किसलिए देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के बिना परिवार को न्याय नहीं मिल सकता. सीबीआई जांच से ही सारे चेहरे बेनकाब होंगे. प्रदेश और परिवार के लोग भी यही चाहते हैं कि सच सामने आए.
वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन के लिए बेरोजगारी की समस्या को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि रोजगार न मिलने की वजह से ही आज प्रदेश का युवा नशे और अपराध के दलदल में फंसता जा रहा है. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि देश भर में सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में है और नशे से सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य यहां 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की हल्ला बोल रैली के सिलसिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा.