हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक: कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर उठाए सवाल - कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा रोहतक

पूर्व गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक लोगों के मुद्दे नहीं उठा रहे हैं, हमें ही कमान संभालनी पड़ेगी.

subhash batra questioned bb batra
subhash batra questioned bb batra

By

Published : Dec 12, 2019, 7:32 PM IST

रोहतक: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा में काफी गुस्सा है और इस गुस्से में उन्होंने अपनी पार्टी के मौजूदा विधायक को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि उन्हें ठीक करने की जरूरत है क्योंकि वह जनता की आवाज नहीं उठा रहे है.

सुभाष बत्रा आज रोहतक स्थित अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. सुभाष बत्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात इतने खराब हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है, आए दिन महिला विरुद्ध अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे सब देख रहे है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर उठाए सवाल.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रह रहे हैं फरीदाबाद में

रोहतक शहर के हालात तो उससे भी बदतर हैं. यहां पर ना तो कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा ही आवाज उठा रहे हैं और ना ही भाजपा के पूर्व विधायक ही कोई आवाज उठा रहे हैं. बत्रा ने कहा कि प्रदेश में किसान, दलित व महिला हर किसी का शोषण हो रहा है और हालात बदतर बनते जा रहे हैं.

अगर रोहतक की बात की जाए तो यहां के मौजूदा विधायक व पूर्व विधायक चुप बैठे हैं इसलिए अब उनको पीछे करके हमें ही आवाज उठाने के लिए कमान संभालनी पड़ेगी. बत्रा ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा को ठीक करना पड़ेगा. यही नहीं बीबी बत्रा तो अपने आप को विधायक ही नहीं मान रहे हैं.

ये भी पढ़िए: पानीपत: 12वीं क्लास के छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, ये थी वजह!

ABOUT THE AUTHOR

...view details