रोहतक: हाल ही में हुई कई जगह ओलावृष्टि और पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कोहरे ने भी आम जनजीवन प्रभावित किया है. जिसके चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है और आम लोगों से काम नहीं बन पा रहा है. जिससे लोग घर पर रहने को मजबूर हैं या अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
उत्तर भारत में चल रही शीतलहर व कोहरे को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. लोगों का कहना है इस साल में सर्दियों में जिस तरह का खराब मौसम चल रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा मौसम कभी नहीं देखा. कड़ाके की ठंड है और 11:00 बजे तक कोहरा पड़ रहा है. जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है और किसान मजदूर खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं.