हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में दोबारा बढ़ी ठंड और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल - rohtak news

हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त ठंड का प्रकोप है. कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रोहतक में दोबारा बढ़ी ठंड
रोहतक में दोबारा बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 23, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:24 AM IST

रोहतक: हाल ही में हुई कई जगह ओलावृष्टि और पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कोहरे ने भी आम जनजीवन प्रभावित किया है. जिसके चलते छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है और आम लोगों से काम नहीं बन पा रहा है. जिससे लोग घर पर रहने को मजबूर हैं या अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.

रोहतक में दोबारा बढ़ी ठंड
कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में चल रही शीतलहर व कोहरे को देखते हुए लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं. लोगों का कहना है इस साल में सर्दियों में जिस तरह का खराब मौसम चल रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा मौसम कभी नहीं देखा. कड़ाके की ठंड है और 11:00 बजे तक कोहरा पड़ रहा है. जिससे वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है और किसान मजदूर खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं.

स्कूली बच्चों को भी दिक्कत

बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस साल जिस तरह का मौसम चल रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा मौसम नहीं देखा है. ठंड से बचने के लिए वह कुछ समय आग का सहारा लेते हैं. खेती के लिए, खास तौर पर गेहूं के लिए इस तरह का मौसम ठीक रहता है. लेकिन आम जनजीवन इस मौसम से काफी प्रभावित हो रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details