हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के 54 साल के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पेश करेगा बजट- सीएम खट्टर - मनोहर लाल खट्टर हरियाणा बजट

हरियाणा में आगामी दिनों में पेश होने वाले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 54 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री बजट पेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम विधायक और सांसदों की भी रायशुमारी ली जा रही है.

khattar on budget
khattar on budget

By

Published : Feb 16, 2020, 8:19 PM IST

रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर आज एमडीयू रोहतक में चल रही खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये बड़ा हर्ष का विषय है कि हरियाणा में कबड्डी चैंपियनशिप हो रही है जिसमें 30 टीमें और 900 से अधिक लोग आए हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम जो पहले स्थान पर आई उन्हें ढ़ेर सारी बधाई. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2020 में होने वाले ओलंपिक को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

54 साल में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पेश करेगा बजट.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई की महिला विंग बदहाल, उद्घाटन तक करना भूल गई सरकार!

सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता है तो वह इसी तरह के मुद्दों को निकालकर सामने लाते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में आज भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि 54 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री बजट पेश कर रहा है. वह चाहते हैं कि बजट का ज्यादा से ज्यादा लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वालंबन को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया जाएगा. बजट में दूरदराज के गांव और पिछड़े हुए इलाकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: सूरजकुंड मेले में गोहाना के जलेब का जलवा, विदेशी पर्यटकों को पसंद आया स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details