रोहतक:कांग्रेस द्वारा स्थापना दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगर कांग्रेस इतने ही संविधान हितेषी हैं तो पहले ही संविधान में बहुत सारी चीजें लिखी जा सकती थीं.
कांग्रेस पर तंज
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर वो (कांग्रेस) संविधान को सही ढंग से लागू करते तो बहुत सी चीजे संविधान पहले ही लिखी जानी चाहिए थी. ये जो अब संविधान में किया गया है ये काम बहुत पहले होना चाहिए था लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) आज तक इसको नहीं किया. सीएए पर भी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक पीड़ित है इसलिए इस कानून की जरूरत पड़ी है. मनोहर लाल खट्टर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रखी गई छात्र संघ चुनाव की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सभी मांगों पर विस्तार से विचार किया जाएगा और समय आने पर कार्रवाई भी की जाएगी.