रोहतक:हरियाणा में लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार सहिंता लगा दी है. आचार सहिंता लगने के बाद सीएम मनोहर लाल अपने गांव बनियानी का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने अपने गांव के लोगों से रूबरू हुए. सीएम मनोहर लाल ने अपने गांव की गली-गली घूमे. लोगों की समस्याएं सुनी और जीत के गांव के लोगों से आशीर्वाद मांगा.
अपने गांव पहुंचे सीएम मनोहर लाल
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने गांव में बहुत विकास कार्य करवाए हैं. चुनाव आचार संहिता लगने से पहले वे सरकारी कामों में व्यस्त थे. लेकिन अब वे चुनावों के कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाएंगे. चुनाव कार्यक्रमों की शुरुआत उन्होंने अपने गांवों से की है.
लोगों से सीएम ने लिया आशीर्वाद
गांव में सीएम मनोहर लाल से लोगों ने स्वच्छता को लेकर शिकायत की. इस पर सीएम ने गांव के सरपंच से बात की और गांव के लोगों की समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए. गांव में सफाई कर्मचारियों की ने भी सीएम से कुछ शिकायतें की.