रोहतक: दो दिन पहले चिड़ी गांव के सरपंच बालकिशन की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पंचायत में शामिल कपिल नाम का पंच निकला. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पंच कपिल और उसके साथी पवन को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.
पंच ने की हत्या
जानकारी के मुताबिक पंच कपिल पंचायती जमीन को पट्टे पर लिए हुए था जिसका वार्षिक किराया 90, 000 हजार रुपये बनता था, लेकिन कपिल ने पैसा पंचायत में जमा नहीं करवाया, जिसका दबाव मृतक सरपंच बनाए हुए था. इसी रंजिस को लेकर कपिल ने अपने साथी के साथ मिलकर बालकिशन की हत्या कर दी थी.
बता दें कि गांव चिड़ी के वर्तमान सरपंच 75 वर्षीय बालकिशन बाल्मीकि की गुरुवार रात साढ़े 9 बजे के करीब उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरपंच बालकिशन को सिर में गोली मारी गई हैं. दों युवक बाइक पर सरपंच के घर पहुंचे थे. घटना के समय बालकिशन अपने घर की बैठक में खाना खा रहे थे.